वीकेंड पर भीड़ बढ़ने से कारोबारियों की चांदी

ऋषिकेश।
साहसिक पर्यटन का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटकों की भीड़ तेजी से बढ़ रही है। रविवार को गंगाघाटी के होटल व कैंप पर्यटकों से पैक रहे जिससे चारधाम यात्रा पर जाने वालों को विश्राम के लिए भटकना पड़ा। बीते शनिवार उन्हें होटल धर्मशालाओं में स्थान न मिलने पर खुले में रात गुजारनी पड़ी। रविवार को चार हजार से अधिक पर्यटकों ने राफ्टिंग का लुत्फ उठाया। करीब चार सौ अधिक राफ्टें गंगा में उतारनी पड़ीं।
स्वर्गाश्रम-नीलकंठ व ऋषिकेश-कौड़ियाला के बीच जंगल कैंपों पर पर्यटकों ने बंजी जम्पिंग, बैलून, ट्रैकिंग, पेंटवॉल और पंचकर्म का आनंद उठाया। गर्मी से निजात पाने के लिए प्राकृतिक झरनों पर भी भीड़ रही। भीड़ बढ़ने पर गंगाघाटी के छोटे-बड़े व्यापारी का कारोबार भी बढ़ा है।
बीच कैंप मालिक भगवती प्रसाद बताते हैं कि स्कूलों में छुट्टियां पड़ने के बाद एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान से सबसे अधिक पर्यटक साहसिक पर्यटन का मजा लेने ऋषिकेश आते हैं। इसलिए जून तक पर्यटकों की भीड़ रहेगी। कार्यवाहक पर्यटन अधिकारी दीपक कुमार बताते हैं कि रविवार को बड़ी संख्या में पर्यटन घाटी पहुंचे। दिल्ली और हरियाणा से अधिक पर्यटक आए।