ऋषिकेश।
जागीर बड़कोट रानीपोखरी निवासी सोहनलाल कोठियाल के घर से शनिवार को उनकी डिस्कवर बाइक चोरी हो गई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। साथ ही मुखबिरों को भी अलर्ट कर दिया। रविवार को पुलिस टीम वीरपुर मोड के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति आ रहा था। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। आरोपी की पहचान धर्मपाल पुत्र जतन निवासी मोहल्ला खत्रीवाला बुलंदशहर यूपी के रूप में हुई। उसके पास से चोरी की बाइक भी बरामद हो गई। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आरोपी पहले भी वाहन चोरी में शामिल तो नहीं रहा। उसके वाहन चोरों के किसी गैंग से संबंध की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस टीम में एसओ रानीपोखरी धर्मेंद्र रौतेला, एसआई प्रताप सिंह, कांस्टेबल भारत सिंह और संजीव कुमार शामिल थे।
May142017