कोतवाली पुलिस ने घर के अंदर घुसकर लाखों की ज्वेलरी, नकदी समेत मोबाइल चोरी करने पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपियों को जेल भेजा गया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक भैरव मंदिर, लक्ष्मणझूला रोड निवासी जॉनी पाल पुत्र राजकुमार पाल ने 17 सितंबर को पुलिस को तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके घर में घुसकर चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। साथ ही मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया। सोमवार रात को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त यात्रा बस अड्डे से तीन आरोपियों को पकड़ा। जिन्होंने उक्त चोरी में शामिल होने की बात कबूली।
कोतवाल महेश जोशी ने आरोपियों की पहचान अमर सिंह उर्फ पर्रा पुत्र कुंवर सिंह हाल निवासी शीशमझाड़ी मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल, राजा उर्फ चोटी गणेश साहनी निवासी चंद्रेश्वरनगर, ऋषिकेश, रजत उर्फ फलहारी पुत्र विनोद रावत निवासी चंद्रेश्वरनगर के रूप में कराई है। बताया की चोरी का माल भी आरोपियों से बरामद किया गया है। मामले में धारा 411 आईपीसी की वृद्धि की गई है। आरोपियों पर कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज है।
Sep212021