गुलदार ने युवक को मार डाला

रायवाला।
पुलिस के अनुसार साहब नगर छिद्दरवाला निवासी रोहित क्षेत्री (20) पुत्र भगतराम क्षेत्री लालतप्पड़ स्थित एक कंपनी में काम करता था। बुधवार शाम को जब वह ड्यटी से घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। कुछ लोगों ने बुधवार शाम को रोहित को सौंग नदी की ओर नहाने जाते हुए देखा था। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। रातभर ग्रामीण युवक को तलाशते रहे। गुरुवार सुबह वन विभाग और पुलिस टीम के साथ ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान नदी के पास जंगल में रोहित का अधखाया शव मिला। राजाजी नेशनल पार्क की मोतीचूर रेंज अधिकारी महेंद्र गिरी ने बताया कि शव के आसपास गुलदार के पंजों के निशान मिले हैं। आसपास गश्त बढ़ाई गई है। जल्द गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा। रायवाला थाना प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि ऋषिकेश अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

ग्रामीणों में उठाई मुआवजे की मांग
गुलदार के हमले में युवक के मौत की खबर सुनते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग उठाई। साथ ही क्षेत्र में लगातार हो रही गुलदार के हमले की घटनाओं पर रोष जताया। वन विभाग के अधिकारियों ने जल्द पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही गश्त बढ़ाने और गुलदार को पकड़ने की बात कही है।

111

11 सितंबर को बच्ची हुई थी घायल
क्षेत्र में गुलदार के हमले बढ़ते ही जा रहे हैं। खांडगांव में 11 सितंबर को अपने दादा के साथ खेल रही बच्ची गुलदार के हमले में घायल हो गई थी। इससे रायवाला क्षेत्र में दहशत का माहौल था। वहीं अब छिद्दरवाला में गुलदार ने हमले की घटना के बाद लोग काफी डरे हुए हैं। बता दें कि गौहरी और मोतीचूर रेंज में गुलदार सक्रिय हैं। पिछले दो साल के भीतर 14 लोगों पर गुलदार ने हमला किया। इसमें चार लोगों को जान गंवानी पड़ी है।