दुकान का शटर तोड़ हाथी ने चट किया राशन

लच्छीवाला में हाथी ने जमकर मचाया उत्पात

डोईवाला।
लच्छीवाला में हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। दुकान और घर का शटर तोड़कर राशन चट कर दिया। वन कर्मियों ने उसे खदेड़कर जंगल में पहुंचा दिया।
डोईवाला के लच्छीवाला रेंज के जंगल से सटे इलाकों में इन दिनों हाथियों का खौफ है। शाम होते ही हाथी आबादी की ओर आ धमकते हैं जिससे ग्रामीण खौफजदा रहते हैं। सोमवार देर रात भी हाथी ने लच्छीवाला निवासी गोविन्द राम की राशन की दुकान का शटर तोड़कर तीन बोरी दाल, दो बोरी गेहूं और लगभग दो बोरे चावल बिखेर डाला। राशन की दुकान के कुछ आगे बनी एक पुलिया को भी तोड़ डाला जबकि प्रेम चन्द चौहान के घर का दरवाजा तोड़कर खाने की कढ़ाई निकालकर पैरों के नीचे रौंद डाला। रेंज अफसर घनानंद उनियाल ने बताया कि जंगल से सटे इलाकों में वनकर्मियों की गश्त रहती है। फिर भी जिन इलाकों में हाथी ज्यादा आ रहा है उन इलाकों में गश्त और बढ़ाई जाएगी।