ऋषिकेश।
ऋषिनगरी के विभिन्न रूटों पर 1200 ऑटो-विक्रम चलते हैं। इसके माध्यम से ही लगभग 12 हजार सवारियां हररोज सफर करती हैं। ऋषिकेश विक्रम-ऑटो रिक्शा महासंघ के आह्वान पर मंगलवार में 12 सौ ऑटो-विक्रम नहीं चले। गाड़ियों के न चलने से यात्री परेशान रहे। सबसे अधिक परेशानी ऐसे बीमार लोग जिन्हें एम्स और सरकारी अस्पताल जाना था उन्हें। वहीं स्कूल कॉलेज में पढ़ाई करने वाले भी परेशान रहे। वे स्टैंड पर ऑटो-विक्रम का इंतजार करते नजर आए। ऑटो-विक्रम न मिलने पर लोग रोडवेज, लोकल यूनियन और जीप कमांडर यूनियन की गाड़ियों से गंतव्य तक गए। विक्रम मालिक चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार का कहना है कि शहर में पहले ही जाम की समस्या है। ऐसे में और गाड़ियों को परमिट दिए जाने से शहर की स्थिति खराब हो जाएगी। इससे शहर में प्रदूषण भी बढ़ जाएगा। परिवहन विभाग नए परमिट का आदेश जारी करती है तो आंदोलन किया जाएगा।
Dec272016