संगम कला ग्रुप के तत्वावधान में एलआईसी के सहयोग से 39वां अंतरराष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता सुर तरंग का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड के प्रसिद्ध संगीतकार हंसराज हंस, विशिष्ट अतिथि मेट्रो टायर्स के एमडी रम्मी छाबरा तथा सेलिब्रिटी अतिथि के रूप में लोकप्रिय गायक सोनू निगम व पंकज उधास ने शिरकत की।
इस अवसर पर ग्रुप के ग्लोबल अध्यक्ष बीएसके सूद बताया कि संगम कला ग्रुप प्रतिवर्ष सिंगिंग टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन करता है। इस वर्ष भी देश विदेश से सैकड़ों प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। किन्तु कोरोना के चलते संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन फेसबुक पर ऑनलाइन किया गया, जिसमें 17 सितंबर को ऑनलाइन ऑडिशन प्रक्रिया प्रारंभ हुई तथा तीन श्रेणियों जूनियर, सब जूनियर व सीनियर वर्ग में प्रतिभाग कर प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
ग्रैंड फिनाले के विजेता श्रेया आर, शिवांग, मोक्ष गुलाटी, समृद्धि तिवारी, अथिरा गोपाकुमार तथा गायत्री राजीव को आमंत्रित अतिथियों व संगम कला ग्रुप यूनिट में बधाई दी।
इस अवसर पर पंकज उधास ने कहा कि आज मैं कहना चाहूंगा कि आज मैं इस संगठन की वजह से आपके सामने हूं। सोनू निगम ने कहा जो कोई भी संगीत का पालन करता है उसे हम एक परिवार के रूप में मानते हैं चाहे वह छोटा हो बड़ा हो बहुत प्रसिद्ध हो या कम हम सब एक ही परिवार के हैं।
सेलिब्रिटी अतिथि सोनू निगम, पंकज उधास, पीनाज़ मसानी, यूवी सिंह, पामेला जैन, रुपाली जग्गा, पं. रविंद्र मिश्रा को संगम ग्लोबल नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में नंदा मेनन, डॉ. धीरेंद्र रांगड़, रुद्राक्ष कुलश्रेष्ठ, सुनील राजोरिया, निखिल कपूर आदि उपस्थित थे। संगम कला ग्रुप के जाने-माने एंकर प्रियंका अरोड़ा और रिचा भाटिया ने अपने कुशल संचालन से कार्यक्रम में चार चांद लगाये।
Sep222021