Tag Archives: Incident of destruction of crops by elephants

ग्रामीणों की फसलों को बचाने के लिए वन विभाग बढाए क्षेत्र मे गस्त-राजपाल खरोला

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुरकलां, खांडगांव, गौहरीमाफ़ी, खैरीखुर्द आदि क्षेत्र में आये दिन जगली हाथियों से ग्रामीणों की धान आदि की फसले नष्ट हो रही है। एक तो कोरोना काल से काम धंधो मे लगे विराम से वैसे ही ग्रामीण अपनी आजीविका चलाने को कैसे तैसे गुजारा कर रहे है और अब सरकार ग्रामीणों की फसलो को जंगली हाथियों बचाने के विपरीत आँख मूंद कर बैठ जाए तो लोगो का सरकार के प्रति भरोसा ही समाप्त हो जाएगा जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
खरोला ने कहा की 14 साल से हर विधासनभा चुनाव मे विधायक द्वारा ऋषिकेश विधासनभा की जनता को यह भरोसा दिलाया जाता है, की जंगली हाथियों को रोकने के लिए कई उपाय करके ग्रामीणों की फसलो को नष्ट होने से रोका जाएगा। लेकिन जनता को गुमराह कर वोट पाकर विधायक को ग्रामीणों की परेशानियों से कुछ लेना देना नहीं है। विधायक आशीर्वाद यात्रा निकालने में मस्त है और ग्रामीण अपनी फसलो को जगली हाथियों से बचाने में व्यस्त है।
खरोला ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा की सरकार अपने कर्तव्यों से पीछे हट रही है उत्तराखंड सरकार आज अपने बहुमत के अहंकार मे जनता की परेशानियों को नजर अंदाज कर बस सरकारी खजाने का दुरूपयोग करने में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार को ये नहीं भूलना चाहिए की जनता ने ही बनाया है जनता ही आगामी विधानसभा चुनाव में हिसाब लेगी।
खरोला ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द ग्रामीणों की फसलो को जगली हाथियों से बचाने के लिए उचित कदम नहीं उठाये गए तो क्षेत्र की जनता के साथ कांग्रेस उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगी।