नगर निगम पार्षद पति पर आईपीएल में सट्टा लगाने का आरोप लगा है। पुलिस ने मामले में पार्षद पति सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
आईपीएल के मैच में सट्टा लगाने के आरोप में एसओजी की टीम ने नगर निगम के पार्षद पति सहित दो बुकी को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लैपटॉप, टीवी सैटअप बॉक्स, रिपोट, चार्जर, सट्ट रजिस्टर, पांच मोबाइल समेत 3400 की रूपये की नकदी बरामद की है।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के अनुसार एसओजी को मुखबिर ने सूचना दी कि रेलवे रोड स्थित एक होटल के कमरे में दो बुकी आईपीएल मैच का सट्टा लगा रहे हैं। एसओजी की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने दोनों बुकी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। कमरे से एक लैपटॉप एक एलईडी एक सेटअप बॉक्स एक सट्टे का रजिस्टर 5 मोबाइल एक नेट के डिवाइस और 3400 रुपए नगद बरामद किए हैं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने बताया कि बताया कि आरोपियों की पहचान विजेंद्र कुमार पुत्र ऋषिपाल निवासी मानवेंद्र नगर, बाल्मीकि बस्ती, मनीष सेमवाल पुत्र हंसराज सेमवाल निवासी आदर्श ग्राम, ऋषिकेश के रूप में हुई है। इनमें एक नगर निगम ऋषिकेश की पार्षद का पति है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे दोनों को जेल भेज दिया गया है। एसओजी देहात प्रभारी ओमकांत भूषण,उपनिरीक्षक रामनरेश शर्मा, जगदंबा प्रसाद, कांस्टेबल नवनीत नेगी, कमल जोाशी सोनी कुमार, अनित कुमार आदि शामिल रहे।
कपड़े की दुकान चलाता है पार्षद पति
बताया विजेंद्र कुमार की रेलवे रोड पर कपड़े की दुकान है। कर्जा चुकाने और जल्दी पैसा कमाने के लालच में ऑनलाइन सट्टे का काम शुरू किया है। जिसके लिए मैंने यू-ट्यूब से इसकी प्रक्रिया सीखकर, इसका ऑनलाइन सॉफ्टवेयर खरीदा। इसमें पैसा लगाकर सट्टा खेलने वाले व्यक्तियों द्वारा मेरे पास एडवांस पैसा जमा किया जाता है। उसके बाद ही मैच के दौरान वह मुझे फोन के माध्यम से अपनी बोली लगाते हैं। एक हफ्ते पहले ही यह काम शुरू किया था।