ऋषिकेश।
परमार्थ निकेतन में स्वरोस्की वाटर स्कूल का शुभारंभ हो गया। परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने कहा कि छात्र देश का भविष्य हैं। वह जल व स्वच्छता के लिए जागरूक रहें। शुभारंभ अवसर पर कैंबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह पंवार उपस्थित रहे।
मंगलवार को स्कूल के शुभारंभ अवसर पर स्वरोस्की विद्यालय के छात्रों ने मनमोहक नृत्य, नाटिकाओं की प्रस्तुति दी। परमाध्यक्ष ने कहा कि जल व उसकी स्वच्छता को लेकर प्रत्येक मनुष्य को जागरूक होने की आवश्यकता है। आओ जल को बचाएं हम के नारे को लेकर बच्चों को जागरूक करने की आवश्यकता है। विद्यालय का शुभारंभ इसी उदेश्य से किया गया है। जिससे बच्चों में जल की स्वच्छता को लेकर विभिन्न तौर तरीकों को बताया जाएगा। शहर विकास एवं लघु सिंचाई मंत्री प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि बच्चे आने वाले कल का भविष्य हैं। अगर इनमें प्रकृति एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूकता आ गई तो विलक्षण परिवर्तन लाया जा सकता है। इस अवसर पर श्रीमती डोना, नरेंद्र सिंह रावत, राजेंद्र भट्ट आदि उपस्थित रहे।
Oct42016