ऋषिकेश।
शैक्षणिक भ्रमण के तहत जौलीग्रांट स्थित हिमालयन स्कूल ऑफ मैनजमेंट के एमबीए के 20 छात्रों का दल थानो ब्लॉक के सिलाचौकी गांव पहुंचा। डॉ. गीता राणा की अगुवाई में सुबह नौ बजे कॉलेज कैंपस से छात्र-छात्राएं सिलाचौकी के लिए रवाना हुए। छात्रों को तीन टीमों में बांटा गया। सभी टीमें गांव में अलग-अलग ग्रामीण परिवारों से मिले।
ग्रामीणों ने मैनेजमेंट छात्रों को ट्रांसपोर्ट, शिक्षा, स्वास्थ्य संबंधी तमाम मूलभूत समस्याएं बताईं। टीम ने उनकी समस्याओं पर मंथन किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि वह सभी मुद्दों को जिम्मेदार विभागों के सामने उठाएंगे। इसके बाद सभी टीमों के सदस्यों ने गांव में ही मौजूदा संसाधनों से भोजन भी तैयार किया। डीन एसपी थपलियाल व डॉ. एसआर शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों में जागरूकता के साथ सीखने की ललक भी बढ़ती है।
आज फहराया जाएगा 40 फीट का तिरंगा
स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी (एसआरएचयू) में सोमवार को 40 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया जाएगा। यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक अधिकारी रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल संजय महाजन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह 10.30 बजे यूनिवर्सिटी के मेन गेट के नजदीक कुलपति डॉ. विजय धस्माना तिरंगा फहराएंगे। मेन चौक पर ध्वजा रोहण से छात्रों सहित हॉस्पिटल में आने वाले लोगों में राष्ट्र प्रेम और एकता की भावना को मजबूती मिलेगी। गौरतलब है कि भाजपा सरकार आने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी कॉलेजों व विश्वविद्यालय कैंपसों में तिरंगा फहराने को अनिवार्य रुप से लागू करने की बात कही थी।