डोईवाला।
डोईवाला ब्लाक का एक दिवसीय युवा महोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ब्लाक सभागार में संपन्न हो गया। महोत्सव में उत्तराखंड लोकगीत, नृत्य व एकांकी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। लोकगीत व लोक नृत्य में तुनवाला ग्रामसभा व एकांकी में माजरीग्रांट ग्राम सभा पहले स्थान में रही।
शुक्रवार को डोईवाला सभागार में युवा महोत्सव का शुभारम्भ युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष सुशील राठी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में लोकगीत, एकांकी व लोक नृत्य की प्रतियोगितायें आयोजित हुईं। लोकगीत में तुनवाला, मोहकमपुर, नथुवावाला ग्राम सभा क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान में रही। एकांकी में माजरीग्रांट, नथुवावाला, मोहकमपुर ग्रामसभा की टीम पहले, दूसरे व तीसरे स्थान में रही। लोकनृत्य में तुनवाला, मोहकमपुर, नथुवावाला ग्रामसभा की टीम क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान में रही।
युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष सुशील राठी ने कहाकि युवा महोत्सव के माध्यम से युवाओ को लोक संस्कृति से जुड़ने का अवसर मिलता है। वहीं गांव में रहने वाले युवा कलाकारों को आगे बढने के लिये मंच भी मिलता है। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पीसी सती ने युवा महोत्सव को प्रदेश के युवा कलाकारों के लिए उपयोगी बताया। विनिता नौटियाल ने महोत्सव से युवा कलाकारों में उर्जा का संचार होना बताया। कार्यक्रम में डोईवाला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने भी अपने विचार रखे। आशीष बिज्लवाण, अशोक चौहान व हेमचंद लोहानी निर्णायक की भूमिका में रहे।
Nov42016