जोर पकड़ने लगी राप्ती गंगा एक्सप्रेस की मांग

ऋषिकेश।
राष्ट्रीय श्रमिक संगठन के कार्यकर्ता शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पहुंचे। संगठन अध्यक्ष प्रेमनाथ राव ने पीएम को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक आरपी मीणा को सौंपा। उन्होंने बताया कि ऋषिनगरी में उत्तर प्रदेश, गोरखपुर, बिहार और नेपाल के लोग अधिक संख्या में रहते हैं। इन जगहों के गढ़वाल में रहने वाले लोग भी ऋषिकेश से ट्रेन पकड़ते हैं। बताया कि यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए देहरादून और हरिद्वार के चक्कर लगाने पड़ते हैं। ऐसे में श्रमिकों का समय और पैसा दोनों की बर्बाद होता है। ज्ञापन में उन्होंने कम से कम सप्ताह में एक बार एक्सप्रेस को ऋषिकेश से चलाने की मांग उठाई।
104
कार्यकर्ताओं ने दिसंबर तक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग पूरी नहीं होने पर रेल रोको आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन देने वालों में अरुण कुमार वाल्मीकि, मुन्ना भारती, त्रिभुवन प्रसाद, सुगंध प्रसाद, रणविजय सिंह तिवारी, नागेन्द्र सिंह, जयप्रकाश, गिरीश राजभर, दीनदयाल, दिनेश आदि शामिल थे।