ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी पकड़ने के लिए बुधवार को नगर क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान सात घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज कराने के बाद जुर्माने के आकलन के लिए रिपोर्ट संभागीय कार्यालय भेजी है।
सहायक अभियंता विजिलेंस (सर्तकता) हनुमान सिंह रावत के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को तीर्थनगरी में अभियान चलाया। इस दौरान वाल्मीकिनगर, नई जाटव बस्ती और अंबेडकर नगर के 10 घरों में औचक निरीक्षण किया गया। इनमें से सात घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई।
सहायक अभियंता विजिलेंस सर्तकता हनुमान सिंह रावत ने बताया कि छह माह पूर्व भी वाल्मीकिनगर और नई जाटव बस्ती में बिजली चोरी पकड़ी गई थी। उस वक्त 11 लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी हुई थी। इनमें से अधिकांश ने जुर्माना अदा कर दिया है। ऊर्जा विभाग के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने बताया कि कार्रवाई के बावजूद बिजली चोरी से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। इस संदर्भ में कड़ी कार्रवाई की रणनीति तैयार की जा रही है।