ऋषिकेश।
रविवार से शुरु हुई दो दिवसीय अन्तर विद्यालयीं बॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ व्यवस्था परिवर्तन मंच के अध्यक्ष डा. राजे नेगी ने किया। प्रतियोगिता में 36 टीमें (बालक/बालिकाऐं) प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता के संयोजक दिनेश पैन्यूली ने बताया कि दो पूलों की ए टीम में 17 व पूल बी में 12 टीमें बां
टी गयी है। बालक वर्ग में 23 टीमें व बालिका वर्ग में 13 टीमें शामिल की गयीं है।
पहले दिन कुल आठ मैच खेले गये। बालक वर्ग में पूल ए की टीम एसबीएम पब्लिक स्कूल ने मदर मेरिकल को हराकर फाइनल मुकाबले में जगह
बनाने में सफलता हासिल की। जबकि पूल बी में दून भवानी, भागीरथी, एसडीएम व डीएवी सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही। बालिका वर्ग में हिम ज्योति बी, डीएसबी, हिम ज्योति ए व डीएवी ने सेमीफाइनल के मुकाबले में प्रवेश किया।
कार्यक्रम का संचालन डा. सुनील थपलियाल ने किया। निर्णायक मंडल में सुरेन्द्र गोनियाल, सुखदेव बड़ोनी, अशोक खंडुड़ी, दीपक रावत, सुमन पैन्यूली, संध्या राणा, ममता बगीयाल, माधुरी रमोला शामिल रहे। पहले दिन बालक वर्ग के 15 मैच व 11 मैच बालिका वर्ग के खेले गये। इस मौके पर एसएल भटट, डीपी रतूड़ी, डीएस गुसाईं, कुलवीर सिंह, मंगलानंद कुकरेती आदि मौजूद रहे।