ऋषिकेश।
विधानसभा ऋषिकेश से निर्दलीय प्रत्याशी संदीप गुप्ता ने ऋषिकेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर लोगों से वोट देने की अपील की। निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में महिलाओं की पांच टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में जनसपंर्क किया।
बुधवार को निर्दलीय प्रत्याशी संदीप गुप्ता ने अपने समर्थक कार्यकर्ताओं के साथ बनखंडी, शांती नगर, गढ़ी, गढ़ी मयचक, गंगानगर आदि क्षेत्रों में जनसपंर्क किया। उन्होंने लोगों से चुनाव में वोट देने की अपील की। बताया कि दस वर्षो से क्षेत्र में सक्रिय रहने के बाद भी उन्हें भाजपा ने टिकट नही दिया। स्थानीय मुद्दों को गिनाकर जनप्रतिनिधियों के द्वारा उनका समाधान नही करने के मामले भी उठाये।
संदीप गुप्ता ने भ्रष्टाचार के मुद्दों को भी उठाया। कहाकि क्षेत्र के विकास में भ्रष्टाचार मुख्य मुद्दा बन गया है। महिलाओं ने पांच टोली बनाकर इन्द्रानगर, गीतानगर, प्रगति विहार में जनसपंर्क अभियान चलाया और निर्दलीय प्रत्याशी संदीप गुप्ता को वोट देने की अपील की। मौके पर ज्योति सजवाण, जयदत्त शर्मा, हरीश तिवाडी, राकेश पारछा, मनोज शर्मा, राजेन्द्र गुप्ता, अनिकेत गुप्ता आदि मौजूद थे।
Feb82017