ऋषिकेश।
श्यामपुर के हाट बाजार में स्थानीय लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल का स्वागत किया। जनता मिलन मिलन कार्यक्रम में लोगों ने अपने क्षेत्रों की समस्याएं भी रखीं। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने ग्रामीणों को बताया कि सप्ताहभर पहले ही विधानसभा स्थित कार्यालय में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। विकास कार्यों में शिथिलता बरतने पर कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल का कहना है कि पांच वर्षों में ऋषिकेश को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना मेरी प्राथमिकता है।
अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र में डिग्री कॉलेज खोलना, पेयजल लाइन दुरस्त करना, सड़कों का जाल बिछाना, बाढ़ सुरक्षा और हाथी की रोकथाम के लिए कार्य करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने लोगों से आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए सुझाव भी मांगे। उन्होंने बताया कि किसी भी कार्य दिवस पर उनसे सपंर्क कर सुझाव दिए जा सकते हैं। संचालन प्रदीप नेगी ने किया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष प्रदीप धस्माना, इन्दु थपलियाल, देवेन्द्र नेगी, राम रतन रतूड़ी, संजीव चौहान, रवि शर्मा, कुसुम डबराल, रवि रावत, कमला नेगी, अक्षय चौधरी, मंजीत राठौर, राजबीर रावत, गब्बर सिंह बिष्ट, उषा रावत आदि उपस्थित रहे।
Apr252017