चारधाम यात्रा पंजीकरण ने पकड़ा जोर

ऋषिकेश।
चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के पंजीकरण पर नजर डालें तो ऑनलाइन पंजीकरण को प्राथमिकता मिली है। चारधाम के लिए 2545 श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पंजीकरण करवा लिया है। सोमवार तक 1405 लोगों ने पैदल मार्ग से चारधाम जाने के लिए पंजीकरण करवाया था। मंगलवार शाम पांच बजे तक इनसे में 117 श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ गई। पैदल जाने वाले अधिकतर साधु-सन्यासी हैं। वही ऑनलाइन पंजीकरण करवाने वाले श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा में आने पर लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। उनके लिए विशेष काउंटर लगाया जा रहा है।
समय की बचत को देखते हुए श्रद्धालुओं ने अब तक ऑनलाइन पंजीकरण को प्राथमिकता दी है। यात्रा को एक दिन शेष रहने पर बुधवार को होने वाले पंजीकरण पर प्रशासन की नजरें टिकी हैं। जानकारों की मानें तो बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद चारधाम यात्रा जोर पकड़ेगी। तभी पंजीकरण की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की जा सकेगी। पंजीकरण कार्यालय के स्थानीय मैनेजर प्रेम अनन्त ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए यात्रियों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण के साथ ही सीधे कार्यालय में भी पंजीकरण करावाए जा रहे हैं।