देवभूमि ऑटो रिक्शा एसोसिएशन ऋषिकेश के चुनाव प्राथमिक विद्यालय ऋषिकेश निकट कोतवाली में संपन्न हुए। चुनाव में कुल 265 मतों में से 195 मत पड़े। जिसमें अध्यक्ष पद पर राजेंद्र लांबा को 119 वोट व श्याम जाटव को 64 मत प्राप्त हुए। सचिव पद पर बेचन गुप्ता ने 136 मत प्राप्त किए, जबकि प्रकाश जाटव को 52 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर अजय मोहन गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित हुए। सह सचिव पद पर अजय सिंह व कोषाध्यक्ष पद पर नवीन जैन निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव आईसीएमआर की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हुआ। चुनावों का संचालन संरक्षक विनोद शर्मा, आशुतोष शर्मा, टेंपो यूनियन तपोवन के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह भंडारी, पंचानन पंचम, विजेंद्र कंडारी की निगरानी में हुआ। चुनाव निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी का निर्वहन संदीप शास्त्री द्वारा किया गया।
Dec242020