गैंडखाल-आमसैंण मोटरमार्ग पर जीप खाई में गिरने से आठ लोगों की हो गई थी मौत
दो मृतकों का गांव, आठ का पूर्णानंद घाट पर अंतिम संस्कार
ऋषिकेश।
यमकेश्वर ब्लॉक के गैंडखाल से आमसैंण की ओर जा रही जीप (मैक्स) मंगलवार आपराह्न करीब साढ़े तीन बजे राशन गोदाम के पास गहरी खाई में गिर गई थी। हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि चार लोग घायल हो गए थे। सभी लोग गैंडखाल स्थित बैंक से काम निपटाकर लौट रहे थे। सीएमओ पौड़ी डॉ. मनीष अग्रवाल ने बताया कि पौड़ी से भेजी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार सुबह गैंडखाल में मृतकों का पोस्टमार्टम किया। इसके बाद राजस्व पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। दूसरी ओर दोपहर के समय ग्रामीण छह मृतकों के शव लेकर मुनिकीरेती कैलाशगेट स्थित पूर्णानंद श्मशान घाट पहुंचे। यहां सामूहिक रूप से अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में यमकेश्वर क्षेत्र के ग्रामीण पहुंचे। दुख की घड़ी में शहरवासी भी सांत्वना देने घाट पर पहुंचे। क्षेत्र के पटवारी सत्यपाल चौहान ने बताया कि सतेश्वरी देवी और ज्योति का अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट पर ही किया गया। बाकी छह मृतकों का अंतिम संस्कार पूर्णानंद घाट पर हुआ। तहसीलदार सुनील कुमार राज ने बताया कि बुधवार को दो घायलों पवन सिंह और रोशनी देवी को ऋषिकेश से दून अस्पताल रेफर किया गया। जबकि एक घायल शकुंतला देवी को मंगलवार शाम को ही जौलीग्रांट रेफर कर दिया गया था। ऋषिकेश अस्पताल में एकमात्र कबूतरी देवी का इलाज चल रहा है। सभी घायलों की हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार का पूरा सामान प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराया गया। लकड़ियां भी प्रशासन ने मुहैया कराई। मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार और घायलों के इलाज को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गई है।
सड़क दुरुस्त करने के निर्देश
डीएम पौड़ी चन्द्रशेखर भट्ट ने अधिशासी अभियंता लैंसडौन को 15 दिन के भीतर गैंडखाल-आमसैंण सड़क दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। जिन स्थानों पर सड़क संकरी है, ऐसे स्थानों को चौड़ा करने को कहा है। उन्होंने पूरी सड़क का डामरीकरण करने के आदेश दिए हैं। कहा कि वह स्वयं मार्ग का निरीक्षण करेंगे।
मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश
डीएम पौड़ी चन्द्रशेखर भट्ट ने यमकेश्वर सड़क हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच बैठा दी है। एसडीएम कोटद्वार को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। एसडीएम से एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी है। डीएम ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं पर जांच होगी। हादसे के क्या कारण रहे इसका जांच में खुलासा होगा।