ऋषिकेश।
डीएसपी मनोज कुमार कत्याल के नेतृत्व में सोमवार शाम शहर के चन्द्रेश्वरनगर, मायाकुण्ड, बंगाली बस्ती, चन्द्रभागा, त्रिवेणी कॉलोनी, भैरव कॉलोनी, शान्तिनगर,बनखण्डी, रेलवे रोड, हीरालाल मार्ग सहित अन्य जगहों पर पुलिस के जवानों ने शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला। इसके जरिए पुलिस ने संदेश दिया कि वे चुनाव को लेकर अलर्ट हैं और किसी प्रकार से शान्ति व्यवस्था खराब करने की कोशिश की जाती है तो उसे रोका जाएगा। साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसएचओ सुरेन्द्र सिंह सामंत, एसएसआई कमलेश शर्मा, दरोगा राजबर सिंह राणा, योगेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
Jan302017