बापूग्राम के सुमन विहार में आकाशीय बिजली गिरने से एक घर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। आकाशीय बिजली से पूरे घर की वायरिंग में शार्ट-सर्किट हो गया, जिससे घर में लगे विद्युत उपकरण भी फुंक गए। गनीमत रही कि घर में मौजूद किसी भी सदस्य को इससे हानि नहीं पहुंची।
तीर्थनगरी में पिछले दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है। बीती रात भी तीर्थनगरी में भारी बारिश शुरू हो गई थी। देर रात से ही आकाशीय बिजली चमकने लगी थी, जिससे लोगों में घबराहट होने लगी थी।
तड़के करीब चार बजे गर्जनाएं और भी तेज हो गई। सुबह करीब साढ़े पांच बजे आकाशीय बिजली की तेज आवाज ने लोगों को चौंका दिया। बापूग्राम सुमन विहार गली नंबर एक में सूरज सिंह कंडारी के मकान पर आकाशीय बिजली गिरी।
यह बिजली उनके घर की छत से होते हुए दीवार में आ गई। देखते ही देखते पूरे घर की वायरिंग जल गई। जिस हिस्से में बिजली गिरी वहां दीवार पर बिजली की अंडरग्राउंड लाइन थी, जिसके साथ दीवार ही फट गई।
शार्ट-सर्किट होने से घर के सभी विद्युत उपकरण फुंक गए। वहीं पड़ोस में रहने वाले जय सिंह रावत के घर की वायरिंग भी फुंक गई। प्रातः साढ़े पांच बजे जिस वक्त बिजली गिरी, तब घर के सभी सदस्य भी घर में ही सोये हुए थे। गनीमत रही कि शार्ट-सर्किट से आगजनी नहीं हुई और घर के सभी सदस्य सुरक्षित बच गए।