हाईवे पर पांच घंटे तक प्रभावित रही वाहनों की आवाजाही
रायवाला।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह सीमेंट से लदा एक ट्रक ऋषिकेश की ओर जा रहा था। करीब सवा सात बजे देसी शराब ठेके के पास अचानक ट्रक का टायर फट गया। अनियंत्रित होकर ट्रक खोखों के ऊपर पलट गया। गनीमत रही कि उस समय दुकानें बंद थीं। सुबह के समय ठेका बंद होने के चलते यहां कोई नहीं था। वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। हादसे से जगवीर सिंह और बलवीर सिंह के खोखे बुरी तरह ध्वस्त हो गए। सीमेंट के बैग सड़क बिखर गए। ट्रक पलटने से हाईवे पर जाम लग गया। करीब आधे घंटे तक वाहनों की आवाजाही ठप रही।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक तरफ से वाहनों की आवाजाही शुरू कराई। इससे एक तरफ जहां रायवाला बाजार तक वाहनों की लाइन लगती रही। वहीं दूसरी तरफ नेपाली फार्म तक वाहन फंसे रहे। पुलिस ने क्रेन और जेसीबी की मदद से ट्रक को हटाया। ट्रक को हटाने में करीब पांच घंटे का समय लगा। इस दौरान ट्रैफिक फंसता रहा।
थानाध्यक्ष नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि ट्रक में क्षमता से अधिक सीमेंट लदा हुआ था। ट्रक और सीमेंट को सड़क से हटाया गया। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। मामले में कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।