ऋषिकेश।
मंसादेवी गुमानीवाला में ग्रामीणों ने वन विभाग की भूमि पर भूमाफिया द्वारा किए जा रहे अवैध पुलिया निर्माण का विरोध करते हुए वन क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंप आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में बुधवार को स्थानीय नागरिकों ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि मंसादेवी में वन विभाग की भूमि पर कुछ लोग बिना अनुमति के निजी हित के लिये पुलिया का निर्माण कर रहे हैं। उक्त लोग वन भूमि को कब्जाने की कोशिश कर रहे हैं। ग्रामीणों ने यहां हो रहे पुलिया निर्माण का विरोध करते हुए मौके पर काम भी रुकवा दिया। ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में वन विभाग की निष्क्रियता के चलते अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद है और आए दिन वन भूमि पर अवैध निर्माण किए जा रहे हैं। उन्होंने वन विभाग से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की। ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रसंघ उपाध्यक्ष शुभम गौड़, अमनदीप नेगी, कार्तिक कौशल, प्राशु बैनर्जी, ऋषभ यादव, विजय जुगरान आदि शामिल थे।
Apr52017