ऋषिकेश।
सोमवार को व्यापार सभा में आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले विकास चौहान, साक्षी, कंचन, पायल प्रजापति, मानसी जोशी, श्रीयांश जोशी, रुषा सती व जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चेतन्य कपूर, अविरल थपलियाल को पदक जीतने पर सम्मानित किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले मानस, सिमरन, कृष्णा, शौर्या कंडारी, अनिकेत अवस्थी, सचिन मालवा, प्रणय रावत, जयराज, प्राची, पीयूष आदि भी सम्मानित हुए। मुख्य अतिथि अनुकृति गुसाईं ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि कराटे का प्रशिक्षण हर वर्ग के लोगों को लेना चाहिए। आत्म रक्षा के लिए कराटे से बेहतर विकल्प कोई नहीं है। कोच राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले तीन खिलाड़ी 10 मई को नेशनल कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. लक्ष्मी नारायण जोशी ने की। मौके पर डॉ. राजे नेगी, उत्तम सिंह असवाल, डीपी रतूड़ी, अजय कुमार, मोहन सिंह राणा, चिराग धमीजा, वरदान वर्मा, सिद्धार्थ, सुमित कुमार, सौरभ पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
May82017