नीरगड्डू के पास बैंड काटते वक्त कमानी टूटने से हुआ हादसा
हरिद्वार से बस जा रही थी गुप्तकाशी
बस में सवार थे 32 यात्री
ऋषिकेश।
शनिवार सुबह सवा नौ बजे हरिद्वार से गुप्तकाशी जा रही बस (यूके 12पीबी 2080) जैसे ही तपोवन से डेढ़ किलोमीटर आगे बढ़ी नीरगड्डू के पास बदरीनाथ हाईवे पर बैंड काटते वक्त अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे बस में सवार 32 यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। यात्रियों में शामिल कमल बहादुर (20), कलम बहादुर (30), चन्दर (32) सहित बच्चे जनक (12) इतेन्द्र (9) माह निवासी ढोलिया नेपाल घायल हो गए। बस में सवार 25 यात्री नेपाल के थे जो पहाड़ पर मजदूरी का काम करते हैं वे नेपाल से पहुंचने के बाद हरिद्वार से बस में बैठे थे। मुनिकीरेती थाना एसएचओ रवि कुमार सैनी ने बताया कि हादसा बस के तेज गति में बैंड काटते समय कमानी टूटने के कारण हुआ। हादसे के बाद दूसरी बस से यात्रियों को भेजा गया। बताया गया कि गनीमत रही बस सड़क के बाएं ओर पलटी अगर दाएं ओर पलटती तो बड़ा हादसा हो सकता था। दाएं ओर खाई थी।