ऋषिकेश।
शनिवार को ऋषिकेश परचून ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद शर्मा के नेतृत्व में व्यापारी श्यामपुर बाईपास स्थित वाणिज्यकर विभाग के दफ्तर पहुंचे। जहां उन्होंने डिप्टी कमिश्नर एसएस सोलंकी को ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया कि चेकिंग के दौरान टीम वाहन स्वामियों का उत्पीड़न करती है। इससे वे परेशान हैं। इसलिए मामले की जांच कर कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेकिंग के लिए स्थान चिह्नित करने व ट्रांसपोर्टर का वाहन सीज न करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वाहन से सामान उतारने और चढ़ाने की जिम्मेदार विभाग की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में देवेन्द्र अरोड़ा, श्रीराम अरोड़ा, रमन कुमार, राजपाल, गोपाल गैरोला, विष्णु गुप्ता, मोहनलाल सहित अन्य शामिल थे।
Dec252016