ऋषिकेश।
कोतवाल सुरेन्द्र सिंह सामंत ने बताया कि सैजी मतसुसिता (22) निवासी जापान ऋषिकेश घूमने आए हैं। रविवार को तिलकमार्ग पर एक व्यक्ति ने उनसे जान-पहचान बनाई। दोनों ने जूस भी पिया। इसके बाद वह हरिद्वार मार्ग पर गए जहां जापानी पर्यटक बेहोश मिले। उन्हें एक रिसार्ट स्वामी ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार सुबह होश आने पर जापानी पर्यटक ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि एक युवक ने उनसे मेलजोल बढ़ाकर उन्हें नशीला पदार्थ पिला दिया। होश आने पर पाया कि उनके पास नगदी और सामान गायब था जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये है। कोतवाल ने बताया कि युवक ने जापानी पर्यटक के साथ सेल्फी भी खिंचवाई है जिसके आधार पर युवक की तलाश की जा रही है। धारा 328 व 374 में मामला दर्ज किया गया है।
Feb272017