जुआ खेलते पकड़े, एक लाख 62 हजार रुपये बरामद

ऋषिकेश।
ऋषिकेश कोतवाली की प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस निहारिका भट्ट ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि गुरुवार सुबह सूचना मिली की काली कमली बगीचे में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए घेराबंदी कर आठ लोगों को पकड़ लिया जबकि एक फरार होने में सफल रहा। जुआरियों से ताश की गड्डी और एक लाख 62 हजार 915 रुपये भी बरामद हुए हैं।
जुआ अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए लोगों में भागेश्वर सिंह पुत्र गेंदालाल, ग्राम डिबई, खुर्द थाना डिबई, जिला बुलंदशहर, यूपी, मुकेश राणा पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी मालवीय नगर, ऋषिकेश, रवि रावत पुत्र पीतांबर निवासी कलालघाटी, कोटद्वार, हाल निवासी आईडीपीएल, ऋषिकेश, विजय कुमार पुत्र जय प्रकाश ऋषिकेश, राज बहादुर पुत्र प्रेम बहादुर ऋषिकेश, सलीम पुत्र शौकत, निवासी ऋषिकेश, दीपक पुत्र स्वर्गीय राजेन्द निवासी ग्राम करोंदी थाना हल्दौर, बिजनौर यूपी हाल निवासी बीसबीघा, ऋषिकेश, सागर पुत्र सुरेश वर्मा निवासी आईडीपीएल, ऋषिकेश शामिल हैं जबकि दीनू पुत्र गंगा प्रसाद फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।