स्मार्ट किडजोन पब्लिक स्कूल में निशुल्क जांच शिविर

ऋषिकेश।
श्री सांई आई केयर एंड स्पीच थेरेपी सेंटर की ओर से स्मार्ट किडजोन पब्लिक स्कूल श्यामपुर में निशुल्क जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 164 स्कूली बच्चों की जांच की गई। शिविर का शुभारंभ स्कूल के निदेशक भूपेन्द्र जैन एवं प्रधानाचार्य वेदप्रकाश धस्माना ने किया। समाजसेवी डा.राजे सिंह नेगी ने अमर शहीद भगत सिंह,सुखदेव व राजगुरू के चित्र पर पुष्प चढाये। स्पीच थेरेपिस्ट डा.दीक्षा पयाल ने 164 स्कूली बच्चों की आंख,कान की जांच की। कुछ स्कूली बच्चों की नजर कम पाई गई। जिन्हें नजर के चश्मे दिये गये। उन्हें हरी सब्जियां खाने की सलाह दी गई। इस मौके पर उत्तम सिंह असवाल, रश्मि नौटियाल, माधवी महेश्वरी, पारूल राणा, लक्ष्मी चौहान, प्रियंका रावत, रेनू नेगी, तनूजा पोखरियाल, सुमन रावत, रेनू पोखरियाल, अंकिता रतूडी आदि उपस्थित थे।