ऋषिकेश।
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में प्रशिक्षु आईपीएस निहारिका भट्ट ने छात्रों को उनके दायित्व बतायें। उन्होंने छात्र जीवन से ही सही दिशा और जीवन के उद्देश्यों को प्राप्त करने का अवसर मिलने की बात कही। पुलिस ने नशा मुक्ति, यातायात व्यवस्था, महिला सशक्कतीकरण, योगा व आत्मरक्षा को लेकर कार्यशाला आयोजित की।
शनिवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में सर्वोदय अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण अभियान का शुभारंभ सीओ कैलाश पंवार व प्रशिक्षु आईपीएस निहारिका भट्ट ने किया। छात्रों को महिला सशक्तिकरण, साइबर क्राइम, नशा, यातायात नियमों को लेकर जानकारी दी। प्रशिक्षु आईपीएस निहारिका भट्ट ने छात्र जीवन से ही सफलता मिलने की बात कही। छात्रों को दायित्वों की जानकारी देते हुए सही दिशा का चयन करने और अपने जीवन के उद्देश्यों को प्राप्त करने की सलाह दी। सीओ कैलाश पंवार ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों का खात्मा शिक्षा और छात्र जीवन से ही हो सकता है। मौके पर योग व आत्म रक्षा के गुर भी सीखाये गये। स्वस्थ व स्वच्छ जीवन पद्धति अपनाने का संकल्प भी दिलाया।
Apr292017