डीएसबी स्कूल ने जीतीं कराटे चौम्पियनशिप

 

ढालवाला स्थित होटल चन्द्रा पैलेस में 7वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी कराटे प्रतियोगिता में देवेन्द्र स्वरुप ब्रह्मचारी इंटरनेशनल स्कूल विजेता रहा। वक्ताओं ने कराटे प्रशिक्षण को आत्मरक्षा के लिए जरुरी बताया।102
रविवार को 7वीं राज्य स्तरीय दो दिवसीय विद्यालयी कराटे प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गो में सबसे ज्यादा पदक जीतकर डीएसबी स्कूल पहले स्थान पर रहा। जबकि शैमफोर्ड स्कूल दूसरे व लवकुश स्कूल तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक प्रेमचन्द अग्रवाल ने किया। वहीं, समापन पर पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता आयोजक विश्वनाथ राजपूत ने बताया कि 5-6 आयु वर्ग में नेहल ने काता व खुमिते दोनो वर्गो में स्वर्ण पदक जीते। आयु वर्ग 8-10 में अक्षिता व आयु वर्ग 10-12 में स्वाति ने स्वर्ण पदक जीता।
इस मौके पर मदनमोहन शर्मा, अरविन्द जैन, नवल कपूर, चन्द्रमोहन तिवाड़ी, दिनेश राणा, करुणानिधि पाण्डेय, पवन तिवारी, रजत विक्रम, अमन जैन, दीपाली, अंजलि, हर्ष, पंकज, संदीप आदि मौजूद थे।
फोटो 22 आरएसके 11 रविवार को 7वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी कराटे प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित करते पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा।