26 डेंगू के मरीज सरकारी अस्पताल में अब तक हो चुके हैं भर्ती
ऋषिकेश।
ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में शनिवार को डेंगू के तीन नए मामले सामने आए। इनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है। गर्भवती महिला और एक अन्य मरीज अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया है। फिजीशियन डॉ. महेश कुमार सैनी की देखरेख में दोनों मरीजों का इलाज चल रहा है। आंकड़ों के अनुसार अब तक 26 डेंगू के मरीज अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं।
शीशमझाड़ी निवासी गर्भवती महिला को बुखार, बदन दर्द आदि की शिकायत पर परिजन सरकारी अस्पताल में इलाज कराने लाए। यहां ब्लड जांच कराने पर महिला में डेंगू की पुष्टि हुई। ऐसे में डॉक्टर की सलाह पर महिला को भर्ती कर लिया गया है। वहीं अस्पताल में एक मरीज का मलेरिया से पीड़ित होने पर इलाज चल रहा था, जांच कराने पर मरीज में डेंगू की भी पुष्टि हुई है। ऐसे में मरीज को भी डेंगू वार्ड भर्ती किया गया है। इसके अलावा शनिवार को ओपीडी में इलाज कराने आए अन्य एक मरीज में भी डेंगू की पुष्टि हुई।
सरकारी अस्पताल में डेंगू के नोडल अधिकारी और सीनियर फिजीशियन डॉ. महेश कुमार सैनी ने बताया कि दोनों मरीज चिकित्सीय निगरानी में हैं। दोनों के स्वास्थ्य में सुधार भी हो रहा है। उधर, शनिवार को सरकारी अस्पताल की ओपीडी में 695 मरीजों ने शनिवार को पंजीकरण कराया। भीड़ अधिक होने के चलते फिजीशियन की ओपीडी में बारी के लिए मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा।
नगर संक्रामक नियंत्रक एसएस यादव ने बताया कि डेंगू की आंशका के चलते शनिवार को 48 मरीजों की ब्लड जांच की गई, जिसमें एक मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। 91 की टाइफाइड जांच की गई, इसमें 13 मरीजों में टाइफाइड की पुष्टि हुई। वहीं 93 मरीजों की मलेरिया जांच की गई, जिसमें तीन मरीज मलेरिया से पीड़ित मिले। बताया कि रिकॉर्ड के अनुसार अब तक 26 डेंगू के मरीज सरकारी अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं।