सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बाबा केदार में जिला चिकित्सालय रूद्रप्रयाग द्वारा संचालित होने वाले दस बैड के अस्पताल का उद्धाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री बोले इस अस्पताल के यहां खुलने से बाबा केदारधाम में स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा मिलेगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस बार चारधाम दर्शन हेतु रिकार्ड श्रद्धालु पहुंच रहे है। श्री केदारनाथ में अब तक ढाई लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके है। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं के बीच जाकर उनसे बातचीत कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना के साथ ही भगवान श्री बद्री विशाल के दर्शन किये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भगवान बद्री विशाल से राज्य की जनता की सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की प्रार्थना की।