आबू धाबी में आयोजित पांचवी एशियन जु-जित्सु चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीतकर लौटी तीर्थनगरी की बेटी व मार्शल आर्ट की कोच शिवानी गुप्ता को वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं इनरव्हील क्लब ऋषिकेश अध्यक्ष चारु माथुर कोठारी ने पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई दी।
शिवानी ने प्रतियोगिता में जाने के लिए चारु माथुर कोठारी द्वारा दिये सहयोग के लिए उनके हरिद्वार रोड स्थित निवास पर जाकर धन्यवाद किया। चारु माथुर कोठारी ने कहा शिवानी बेटियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और यह सफलता कठिन परिश्रम का ही फल है। शिवानी की कामयाबी से शहर की अन्य छात्राओं को भी साहसिक खेलों को सीखने की प्रेरणा मिलेगी।