देश में अपनी जड़ जमाने में जुटे आतंकी संगठन आईएसआईएस की पहुंच माफिया डान अबू सलेम के शहर सरायमीर तक हो गई है। सऊदी अरब में भारतीय लोगों को बरगलाकर खुंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस में भर्ती कराने के आरोपी अमजद खान उर्फ अयान खान सलाफी को हाल ही में भारत को सौंपा गया है।
एनआईए सूत्रों ने दावा किया है कि इस आतंकी के तार आजमगढ़ जिले के सरायमीर के एक मेडिकल छात्रा से जुड़े हैं। एनआईए ने इस छात्रा का नाम उजागर नहीं किया है लेकिन दुनिया के कई देशों के मीडियाकर्मी पुलिस अधीक्षक को फोन करके इसके बारे में जानकारी जानने के लिए फोन कर रहे हैं।
आजमगढ़ की रहने वाली इस मेडिकल छात्रा की आईएसआईएस के आतंकी से दोस्ती 2012 में हुई। फेसबुक की दोस्ती बाद में प्यार में बदल गई। यह मेडिकल छात्रा उस आतंकी की बातों से इतना प्रभावित हुई कि एक होने का फैसला कर लिया। मई 2016 में दोनों ने परिवार की सहमति से फोन पर निकाह कर लिया।
मेडिकल की पढ़ाई करने वाली यह छात्रा आईएस आतंकी सलाफी से अहल-ए-हदीस और इस्लाम के बारे में चर्चा करती थी। सलाफी ने इस लड़की को अपने साथ आने और सीरिया में इस्लामिक जीवन बिताने का ऑफर दिया था। आंतकी ने लड़की को ये बताया था कि उसकी शादी हो चुकी है और उसके दो बच्चे भी हैं। अप्रैल 2014 में सलाफी सऊदी अरब चला गया था।
उसने इस लड़की को भी सऊदी अरब आने के लिए प्रेरित किया। उसने कहा था कि सऊदी अरब आने में शफी अरमार नामक व्यक्ति मदद करेगा। यह वही शफी अरमार है जो भारत में आईएस आंतकी नेटवर्क से जुड़े संगठन का प्रमुख है। सलाफी ने लड़की को प्रलोभन दिया था कि सीरिया में उसे युद्ध क्षेत्र में नहीं जाना होगा और दोनों लोग चैन से वहां रह सकेंगे। हालांकि यह मेडिकल छात्रा उसकी बातों में आकर सऊदी अरब नहीं गई।
इसलिए एनआईए के अधिकारियों ने उससे पूछताछ नहीं की है। अभी वह आजमगढ़ में ही है। वही पुलिस अधीक्षक अजय साहनी का कहना है कि मीडिया के माध्यम से उन्हें जानकारी हुई तो उन्होंने पता लगवाया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। जैसे ही कोई जानकारी मिलती है वह उसे शेयर करेंगे।
Jun22017