समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष के आदेश पर एडवोकेट अतुल यादव को प्रदेश प्रवक्ता के पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। बताते चले कि प्रदेश प्रवक्ता का दायित्व मिलने से पहले अतुल यादव प्रदेश सचिव का दायित्व भी निभा रहे है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व में भी पार्टी ने उन्हें प्रदेश प्रवक्ता बनाया था। जिसके बाद उन्हें नवीन दायित्व दिया गया था। उन्होंने दोहरी जिम्मेदारी मिलने पर संगठन का आभार जताया। कहा कि ईमानदारी के साथ दोनों जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।
Sep302021