ऋषिकेश।
मंगलवार को सुबह 10 बजे त्रिवेणी घाट स्थित बिजली के पोल में आग लगने से अफरातफरी मच गई। फायरकर्मियों ने आग बुझाई। हरिद्वार मुख्य मार्ग पर स्थित त्रिवेणीघाट चौक पर मंगलवार सुबह 10 बजे बिजली के पोल में आग लग गई। इससे राहगीरों में हड़कंप मच गया। अनहोनी की आशंका में ट्रैफिक को रोकना पड़ा। इसकी सूचना फायर स्टेशन को दी गई। बाइक से पहुंचे फायर कर्मियों ने केमिकल का छिड़काव कर समय पर आग पर काबू पाया। इसके बाद ट्रैफिक सामान्य हो सका। पोल पर सीसीटीवी कैमरा और पुलिस कंट्रोल का वायरलेस एंटीना भी लगा था जिसे कोई नुकसान नहीं पहुंचने की सूचना है।
May92017