कम उम्र के बच्चों में सप्लाई होने आ रहे 453 नशीले इंजेक्शन को रायवाला थाना पुलिस ने दो आरोपी के साथ बरामद किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त कार सीज कर दोनों आरोपियों पर पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में केस दर्ज कर लिया है।
बीती शनिवार रात को पुलिस मादक पदार्थ व की अवैध तस्करी पर रोकथाम को लेकर विभिन्न स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान कर रही थी। इसीबीच छिद्दरवाला के पास चेकिंग के लिए नेपाली फार्म तिराहे की तरफ आ रही कार के अंदर से मोहित आले पुत्र हरि सिंह आले निवासी बहादुरपुर, सेलाकुई से 213 नशीले इंजेक्शन और शाहनवाज पुत्र लियाकत अली निवासी जनमपुर, सेलाकुई के पास से प्रतिबंधित 240 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए।
थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि आरोपियों से इंजेक्शनों को रखने का लाइसेंस तलब किया, लेकिन वे लाइसेंस नहीं दिखा पाए। जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस ऐक्ट में केस दर्ज कर लिया।
पुलिस पूछताछ में कबूला
पुलिस के अनुसार मोहित ने बताया वह नशीले इंजेक्शन को सेलाकुई व ज्वालापुर में आदि स्थानों पर चोरी- छिपे लाते हैं। यहां पर कम उम्र के लड़कों को महंगे दाम पर इंजेक्शन मुहैया कराते हैं। वहीं शाहनवाजा ने बताया की वह नशीले इंजेक्शन का आदी है। इससे पहले देहरादून के एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती रह चुका है।