बंद स्टर्डिया फैक्ट्री की झाड़ियों में लगी आग, बुझाने का प्रयास अब भी जारी

आज शाम करीब चार बजे बंद स्टर्डिया फैक्ट्री की झाड़ियों में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की भीषण लपटों को देख लोगों ने पुलिस व फायरकर्मियों को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया है, आग बुझाने का प्रयास अभी भी किया जा रहा है।

करीब चार बजे स्टर्डिया फैक्ट्री के अंदर से आग की भीषण लपटें उड़ती दिखाई दी। आसपास के लोगों में यह मंजर देख हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने अपना और भी विकराल रूप धारण कर लिया। इसी बीच स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर आईडीपीएल चैकी इंचार्ज चिंतामणि मैठाणी मौके पर पहुंचे। वहीं, करीब साढ़े चार बजे दलकल विभाग की एक गाड़ी पहुंची।

एफएसओ बीरबल ने बताया कि आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया जलती बीड़ी, माचिस से प्रतीत हो रहा है, फिर भी इसके कारणों को जानने का प्रयास किया किया जा रहा है। बताया कि आग इतनी भयंकर थी कि इसके बुझाने के लिए एक अन्य वाहन को बुलाना पड़ा। बताया कि काफी जोर आजमाइश के बाद आग को बुझाने में तीन घंटे से अधिक का समय लगा। आग बुझाने का प्रयास अभी भी किया जा रहा है।