अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा ने फिट इंडिया क्लीन एवं ग्रीन हिमालय एवं नशा मुक्त भारत की थीम के तहत उत्तराखंड के बामणी माणा गावँ बद्रीनाथ से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा कर वापिस लौटे सोमेश पंवार को किया सम्मानित।
अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के देहरादून रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में साइकिल यात्रा कर वापिस लौटे बद्रीनाथ निवासी सोमेश पवार को गढ़वाल महासभा के संरक्षक समाजसेवी कमल सिंह राणा एवं महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने शॉल उड़ाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर साइकिल यात्रा के माध्यम से 10 राज्यों तक सफल यात्रा करने वाले सोमेश पंवार ने बताया कि उन्होंने फिट इंडिया क्लीन एवं ग्रीन हिमालय एवं नशा मुक्त भारत की थीम को लेकर चार नवंबर को बद्रीनाथ धाम से यात्रा प्रारंभ कर कन्याकुमारी मंदिर तक दस राज्यो से होते हुवे लगभग चार हजार तेंतीस किलोमीटर यात्रा पूर्ण की। अपनी इस यात्रा में उनको सभी राज्यो में प्रवासी उत्तराखंडियों के साथ ही वहां के स्थानीय वासियों द्वारा स्वागत एवं भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।वो अपने चार हजार तेंतीस किलोमीटर की साइकिल यात्रा को गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड हेतुभेजेंगे।इस मौके पर स्वागत करने वालो में उत्तराखंड महासभा बैंगलोर के सचिव अनुज जोशी,गढ़वाल महासभा के महामंत्री उत्तम सिंह असवाल, मयंक भट्ट अंजली वर्मा, मोनिका पंवार,रश्मि चैहान, आदित्य चैहान, मनोज नेगी ,जसवीर मेहता, बनिता मेहता, उपस्थित थे