युवा साइकिलिस्ट सोमेश पंवार, पहाड़ से लेकर मैदान तक की दूरी जोकि लगभग 8000 कि.मी. की है साईकल से नापते हुए, भारत के चारों धामों (बद्रीनाथ – द्वारका – जगन्नाथपुरी – रामेश्वरम) की दूरी तय करने निकलें हैं, जिसके तीसरे दिन ऋषिकेश पहुंचने पर ब्लू राइडर साइकिल क्लब ऋषिकेश ने उनका जोरदार स्वागत किया।
सोमेश नशा मुक्त भारत, स्वस्थ भारत के संदेश को लेकर आगे बढ़ रहे हैं इसी क्रम में आज ब्लू राइडर साइकिल क्लब ऋषिकेश ने उनकी हौसला अफजाई करते हुए आज उनकी यात्रा में शामिल होकर, ऋषिकेश से एयरपोर्ट तक उनके साथ राइडिंग कर उनकी हौसला अफजाई की। इससे आगे देहरादून पहाड़ी साइकिल ग्रुप ने रिसीव कर आगे ले जाने का काम किया।
इस मौके पर ब्लू राइडर साइकिल क्लब के अध्यक्ष ज्योति प्रकाश शर्मा, प्रबंधक शैलेंद्र बिष्ट, अधिवक्ता राकेश सिंह पार्षद, अब्दुल रहमान, संजय शर्मा, अश्वनी ब्यास, अशोक नेगी, सौरभ नैथानी, रविंद्र नौटियाल, विजेंद्र रतूड़ी, नटवर श्याम, योगेश पाल, चंद्र सिंह नेगी, नवीन भट्ट, मुकेश कृषाली, नरेंद्र कैनतुरा, चंद्र बल्लभ डिमरी, धीरज डोभाल, अतुल सरीन, राघव भटनागर, प्रकाश डोभाल, गिरीश, साहिल जुगलान, नमित व्यास, विकास, राजीव आनंद, अमन सोहेल, अभिनव, कुशाग्र, आदि ब्लू राइडर साइकिल क्लब के उपस्थित थे।