आज से श्यामपुर में सप्ताहभर तक चलने वाला निशुल्क कराटे शिविर का शुभारंभ हो गया। जिपंस संजीव चैहान ने शिविर के पहले दिन शुभारंभ करते हुए कराटे कोच शिवानी गुप्ता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि शिवानी निशुल्क शिविर के जरिए महिलाओं को आत्मरक्षा के तौर तरीके सीखा रही हैं। उन्होंने शिवानी के पूर्व में किए गए शिविरों को भी सराहा।
नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा साप्ताहिक शिविर में हेमलता बहन ने भी शिवानी गुप्ता द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया। वहीं, कार्यक्रम में कुसुम जोशी ने शिवानी गुप्ता द्वारा लगाए गए शिविर की बधाई देते हुए कहा कि शिवानी ऋषिकेश की ही नहीं हमारे उत्तराखंड का गौरव बताया। शिविर में रवि शर्मा, सोनी पुंडीर, निशांत कश्यप, सरोजिनी थपलियाल, नवीन नेगी, मंजू नेगी, अभिलाषा सहित करीब 70 महिलाएं मौजूद रहीं।