देहरादून।
राजपुर रोड के ओरियंट सिनेमा चौक पर सीपीयू के जवान वाहनों की नियमित चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें हरियाणा नंबर की एक एंबुलेंस दिखाई दी। जब एंबुलेंस को रोकने का प्रयास किया तो वह तेजी से आगे बढ़ गई। शक होने पर वहां तैनात एसआइ भरत सिंह, चीता पुलिस कांस्टेबल मुकेश बंगवाल, व कांस्टेबल पंकज मलासी ने एंबुलेंस का पीछा कर उसे रोक लिया। एंबुलेंस की तलाशी ली गई तो एंबुलेंस में मरीज के बजाय हरियाणा ब्रांड की 19 बोतलें बरामद हुई। पुलिस आरोपियों को एंबुलेंस समेत धारा चौकी ले गई।
जहां पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान प्रवीण पुत्र गुलाब सिंह निवासी कानूंदा हरियाणा व राजेंद्र पुत्र राजकुमार निवासी खरखोदा हरियाणा के रूप में बताई। आरोपियों ने बताया कि एंबुलेंस सिविल अस्पताल सोनीपत की है। वह दोनों एंबुलेंस लेकर यहां सहस्रधारा घूमने आए थे। एंबुलेंस में रखी शराब के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह शराब वह अपने पीने के लिए ही लाए थे। धारा चौकी इंचार्ज विकास रावत ने कहा कि दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Apr142017