देहरादून।
राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल ने राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 8, 9 तथा 10 नवम्बर को सायं 6.30 से 8.00 बजे तक राजभवन प्रांगण को जनसामान्य के लिए खोलने के निर्देश दिए हैं। विद्युत झालरों की रोशनी से जगमगाते राजभवन को देखने के इच्छुक लोग निर्धारित समय में राजभवन आ सकते हैं। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल द्वारा विगत वर्ष से ही राज्य स्थापना दिवस सहित प्रमुख राष्ट्रीय पर्वा पर भी जनसामान्य के लिए राजभवन खोलने का निर्णय लिया गया था। राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल 8 नवम्बर को 11.00 बजे ग्राफिक एरा के तत्वावधान में होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर का उद्घाटन राज्यपाल द्वारा किया जायेगा। 8 नवम्बर की सायं पैवेलियन ग्राउण्ड में संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ करेंगे। राज्य स्थापना दिवस समारोह पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत इस उच्च स्तरीय सांस्कृतिक संध्या में कलाकरों द्वारा सेमी क्लासिकल नृत्य-गीतों की प्रस्तुति दी जायेगी। जिसमें पद्मश्री गीता महालिक का ओडिसी नृत्य प्रमुख आकर्षण होगा। 9 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस की 16वीं वर्षगांठ के अवसर पर राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल, पुलिस लाइन देहरादून में सुबह 10 बजे पुलिस रैतिक परेड की सलामी लेगें और प्रदेश के नागरिकों को भी सम्बोधित करेंगे।
Nov72016