पारिवारिक कलह के चलते एक व्यक्ति ने घर पर रखें विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। इसके बाद व्यक्ति कोतवाली पहुंचा। जहां पुलिसकर्मियों ने उसे राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। फिलहाल व्यक्ति की हालत स्थिर है।
शनिवार की रात करीब साढे आठ बजे शीशम झाड़ी निवासी एक व्यक्ति घर पर रखे विषाक्त पदार्थ का सेवन कर कोतवाली ऋषिकेश पहुंचा। यहां वह बार-बार जीवन लीला समाप्त करने की बात पर पड़ा हुआ था। पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। यहां चिकित्सक उसे ट्रीटमेंट देने लगे तो उसने यह कहकर मना कर दिया कि अब उसे जीना नहीं है।
उसने बताया कि वह एक होटल में काम करता है हर महीने घर के खर्चे के लिए पैसे भिजवाता है। मगर उसकी पत्नी ने बिना उसे बताए तीनों बेटियों की शादी कर दी। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक राज विक्रम सिंह पवार ने उससे बातचीत की और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद व्यक्ति ने ट्रीटमेंट लेना शुरू कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार व्यक्ति की हालत स्थिर है।