ऋषिकेश।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ऋषिकेश इकाई ने गुरुवार को आशामाई धर्मशाला से पैदल मार्च निकाला। कार्यकर्ता स्वामी विवेकानंद के उद्घोष वाक्यों के नारे लगाते हुए चल रहे थे। पैदल मार्च देहरादून रोड, रेलवे रोड होते हुए अग्रवाल धर्मशाला में संपन्न हुआ। मुख्य वक्ता कुंज बिहारी भट्ट ने विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला। उनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाए जाने की जानकारी भी दी। एसबीआई के वरिष्ठ प्रबंधक विश्वमोहन मिश्रा ने विवेकानंद से युवाओं को प्रेरणा लेने की सीख दी। मौके पर कौशल बिजल्वाण, कुलदीप भंडारी, अंकित पंवार, धीरेन्द्र कुमार, मंदीप डबराल, अभिषेक रावत, अंकित चौहान, शिखर मिश्रा, शुभम शर्मा, अमित गांधी, शिवम शर्मा, ऋषि जायसवाल, विनोद चौहान, मोहित तिवारी, नेहा नेगी, संध्या उनियाल, राजेन्द्र राणा, मनीष रावत, रोहति भाष्कर, प्रशांत शर्मा, अमन खुराना, नरेन्द्र गौतम, नितिन आदि मौजूद रहे।
Jan122017