स्कूल में छात्र से मारपीट पर हंगामा

स्कूल के ही कुछ छात्रों पर मारपीट का आरोप
गुस्साए परिजनों ने किया प्रधानाचार्य का घेराव

ऋषिकेश।
स्कूल में छात्र से मारपीट पर परिजनों ने हंगामा किया। गुस्साए परिजनों ने शनिवार को प्राचार्य का घेराव किया। परिजनों ने स्कूल के ही दो छात्रों पर मारपीट का आरोप लगाया है।
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 12वीं कक्षा के एक छात्र के परिजन शनिवार को स्कूल पहुंचे। उन्होंने प्राचार्य डीबीएस रावत का घेराव किया। बताया कि एक छात्र लंबे समय से उनके बेटे को परेशान करता है। बीते रोज उसने अपने साथियों के साथ उनके बेटे के साथ मारपीट की। इसमें छात्र को गंभीर चोटें आई हैं। प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। सिर पर गंभीर चोट के कारण छात्र को हॉयर सेंटर रेफर किया गया है।
105
परिजनों ने आरोप लगाया कि छात्र ने क्लास टीचर को कई बार शिकायत की थी, लेकिन इस पर संज्ञान नहीं लिया गया। परिजन प्राचार्य से आरोपी छात्रों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। प्राचार्य डीबीएस रावत ने बताया कि आरोपी छात्रों को अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। वहीं देर शाम तक कॉलेज प्रशासन और अन्य लोगों की मध्यस्थता में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। दूसरे पक्ष ने पीड़ित पक्ष को इलाज खर्च का भरोसा दिलाया है।