ऋषिकेश।
सरकारी अस्पताल में पांच दिनों से अल्ट्रासाउण्ड न होने से मरीज परेशान है। एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट की नाइट ड्यूटी लगने से व्यवस्था बिगड़ी। ऐसे में मरीजों को प्राइवेट में महंगा शुल्क देकर अल्ट्रासाउण्ड कराना पड़ा।
सरकारी अस्पताल में एक मात्र रेडियोलॉजिस्ट डॉ. उत्तम सिंह खरोला तैनात है। ऐसे में उनकी नाइट ड्यूटी लगाने से मरीज परेशान है। जिस कारण बीते शुक्रवार से मंगलवार तक अल्ट्रासाउण्ड नहीं हो पाये है। सबसे अधिक गर्भवती महिलाओं को दिक्कतें आ रही है।
सीएमएस डॉ.अशोक कुमार गैरोला का कहना है कि मंगलवार को रेडियोलॉजिस्ट अवकाश पर थे। जबकि और दिनों उनकी नाइट ड्यूटी लगने से अगले दिन ऑफ पर रहे। इससे दिक्कतें आई। बुधवार से अल्ट्रासाउण्ड होंगे।
Oct182016