ऋषिकेश।
दो युवकों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर शान्तिनगर निवासी विवेक गुप्ता (26) की तबीयत बिगड़ गई। युवक को लेकर भाई विनय गुप्ता सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं शिवपुरी निवासी नरेन्द्र सिंह (35) को रिश्तेदार राजपाल सिंह शनिवार देर रात बेहोशी की हालत में लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे] जहां डॉक्टरों ने से मृत घोषित कर दिया। मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया। एसएसआई गजेन्द्र बहुगुणा ने कहा दोनों युवकों की मौत संदिग्ध हालात में हुई है। मामले की जांच की जा रही है।